नई दिल्ली/ रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने ट्विट कर अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि- अमित शाह  के नेतृत्व में बीजेपी ने जो ऊंचाई पाई, आज तक संगठन उस ऊंचाई तक नहीं पहुंची. डाॅ.रमन सिंह के ट्विट पर जवाब देते हुए अमित शाह ने उन्हें शुक्रिया कहा.

अमित शाह ने तीन साल पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. पार्टी को विस्तार देना उनकी पहली प्राथमिकता थी, लिहाजा अमित शाह ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई. शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने जहां भी चुनाव लड़ा, उम्मीद से बेहतर नतीजे पार्टी के पक्ष में आए. लिहाजा संगठन के भीतर ये माना जाने लगा है कि शाह एक बड़े फैक्टर हैं. शाह ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी की कमान संभालते हुए उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिया था. शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसमुक्त भारत का जो नारा दिया था, उसके लिए संगठन का विस्तार करना जरूरी है. इसी इरादे के साथ शाह ने अपनी पारी शुरू की. बीजेपी को देश ही नहीं दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्य संख्या वाली पार्टी बनाई. संगठन का नेतृत्व हाथ में लेने के बाद तीन साल में छह राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और दो राज्य में गठबंधन के साथ सरकार में पार्टी का झंडा लहराया. शाह के नेतृत्व वाली बीजेपी की आज 13 राज्यों में सरकार है और तीन राज्यों में गठबंधन के साथ सरकार में हैं. इनमें से पांच राज्य ऐसे हैं, जहां बीजेपी ने पहली बार सरकार बनाई.