दिल्ली. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल चाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने अटल जी के परिवारजनों से बी मुलाकात की. यहां एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया ने मुख्यमंन्त्री को अटल जी के स्वास्थ्य लगातार होते स्वास्थ्य सुधार के बारे में जानकारी दी. मुलाकात के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रमन सिंह के साथ मौजूद रहे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अटलजी का यहां इलाज चल रहा है. एम्स प्रबंधन के मुताबिक अटल जी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है, और जल्द उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. मुख्यमंत्री रमन सिंह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री रमन सिंह कल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हुए हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को यूरिन और चेस्ट में तकलीफ होने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें पेशाब कम हो रहा है. चिकित्सकों के एक दल द्वारा उनकी जांच की गई और उनकी किडनी को सपोर्ट देने के लिए उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायोटिक्स और स्लो डायलिसिस पर रखा गया है. फिलहाल वाजपेयी एम्स के कार्डियक और वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं. जिसके बाद से ही उनके चाहने वाले उनका हाल जानने लगातार एम्स पहुंच रहे हैं.