कर्नाटक. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सोमवार को कर्नाटक दौरे पर है. जहां वे ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ में शामिल हुए. इस यात्रा के दौरान हीरेबांगेवाड़ी स्थित शासकीय कन्नड़ स्कूल में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक में कांग्रेस के कुशासन के अंत की शुरुआत हो गई है और जल्द ही यहां सुशासन का कमल खिलेगा’. इस सभा की एक तस्वीर भी रमन सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट की है.
आज श्री @BSYBJP जी और केन्द्रीय मंत्री श्री @AnanthKumar_BJP जी के साथ ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ में शामिल हुआ। कर्नाटक में काँग्रेस के कुशासन के अंत की शुरुआत हो गई है और जल्द ही यहाँ सुशासन का कमल खिलेगा। pic.twitter.com/5YVwNs4vza
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 20, 2017
गौरतलब है कि रमन सिंह सोमवार को कर्नाटक दौरे पर है. उन्होंने यहां बीजेपी नेता येदुरप्पा के साथ परिवर्तन यात्रा में शरीक हुए. वे करीब 30 किलोमीटर तक पैदल चले. कार्यक्रम के शामिल होने के बाद देर शाम रायपुर लौट आयेंगे. इसके पहले वे कर्नाटक में नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए. उसके बाद वे एक निजी होटल में आयोजित बिजनेस समिट में शामिल होगें और फिर बेलागावी स्थित मालिन्या परिसर मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करने के बाद रायपुर के लिए रवाना हो जायेंगे.