Delhi Blast Case: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस फिदायीन हमले की लगातार सुरक्षा अजेंसियां जांच कर रही है जिसमें बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा खुलासा हुआ है कि, इस हमले में शामिल आतंकी लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद 10 साल से पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी हुई थी। इसका खुलासा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। अधिकारी के मुताबिक शाहीन 2016 में वह जैश की एक्टिव मेंबर बनी थी। अधिकारी ने बताया कि, शाहीन ने एक साल तक जैश को संवेदनशील सूचनाएं भेजीं। सुरक्षा एजेंसियां अब ये पता लगा रही हैं कि 10 साल में शाहीन कहां-कहां रही और उसके नेटवर्क में कौन-कौन आया।

व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल कई साल से रच रहा था साजिश

जांच में पता चला कि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल कई साल से साजिश रच रहा था। 2021 में एक रिश्तेदार ने डॉ. शाहीन को पति, बच्चे और नौकरी छोड़ने पर जब टोका तो शाहीन ने कहा था- परिवार और नौकरी में क्या रखा है। अपने लिए बहुत जी लिए। शाहीन कहती थी- अब कौम का कर्ज उतारने का समय है। सब छोड़कर इसी में लगी हूं, मेरे बारे में चिंता करना छोड़ दो, कुछ बड़ा करने की तैयारी चल रही है, जो करूंगी उस पर आप सबको फख्र होगा। दिल्ली में सुभाष मार्ग सिगनल पर 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। 3 की हालत गंभीर है।

दुबई भागने की कर रही थी तैयारी शाहीन

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक खुलासा हुआ है और एक गिरफ्तारी हुई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की जांच के अनुसार, दिल्ली धमाके की मुख्य आरोपी डॉक्टर शाहीन दुबई भागने की फिराक में थी। उसकी एक फोटो मिली है, जो वीजा वेरिफिकेशन के नाम पर ली गई थी।

शाहीन वीजा बनवाने की तैयारी में थी, जिसके लिए पुलिस ने कुछ समय पहले उसकी फोटो वेरिफिकेशन के लिए ली थी। यह फोटो कमरा नंबर-29 में एक पुलिस अधिकारी द्वारा ली गई थी। धमाके के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उसकी दुबई भागने की तैयारी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया तो प्लानिंग फेल हो गई।

जम्मू-कश्मीर का एक और डॉक्टर गिरफ्तार

NIA ने सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. रईस अहमद भट को गिरफ्तार किया है, जो सर्जरी का प्रोफेसर है और MBBS-MS-FMG है। 45 वर्षीय रईस व्हाइट मेडिकल कॉलेज PS मामून कैंट, जिला पठानकोट में तैनात हैं और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के दैलगाम का निवासी है। डॉ. रईस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में साल 2020-2021 में इंटर्नशिप की थी। डॉ. रईस की गिरफ्तारी दिल्ली बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के संपर्क में होने के शक के चलते की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m