बिलासपुर। संभाग के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. विनय गुप्ता को भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट का चेयरमैन/मैनेजिंग ट्रस्टी नियुक्त किया गया है. विगत छह वर्षों से विवाद के कारण रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पिछले महीने वरिष्ठता के आधार पर डॉ. विनय गुप्ता के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद सभी ट्रस्टियों की उपस्थिति में डॉ. गुप्ता को पद पर नियुक्त किया गया.

ज्ञात हो कि ट्रस्ट की स्थापना सन 1961 में स्वर्गीय रामलाल साव द्वारा सामाजिक एंव धार्मिक कार्यों के लिए अपनी सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि दान में देकर की थी. मुंगेली स्थित भ.रा. साव शासकीय बहुउद्देशीय शाला एवं श्रीमती रंभाबाई शासकीय कन्या शाला की स्थापना भी इन्ही के सहयोग से हुई. समय-समय पर ट्रस्ट की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा, नारी कल्याण के क्षेत्र में अनेकों गतिविधियां संचालित की जाती रही है.

सन् 2008 में ड़ॉ गुप्ता के प्रयास से ट्रस्ट ने 30 एकड़ कृषि भूमि एवं 60 लाख रुपए का दान देकर मुंगेली के पास चलान गांव में इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के अंतर्गत “बीआरएसएम (भवानी साव रामलाल साव मेमोरियल) कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की शुरुआत की है. कृषि प्रधान मुंगेली जिला में महाविद्यालय की स्थापना से युवा कृषि अभियांत्रिक तैयार तो हो ही रहे हैं, इस इलाके के कृषकों को भी उन्नत खेती करने में मदद मिल रही है. डॉ. गुप्ता की नियुक्ति से इस तरह के कार्यों में और प्रगति की उम्मीद है.