रायपुर। मोदी सरकार के तीन काले कानून के विरोध में कांग्रेस आज राजीव भवन में वर्चुअल किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. इसमें प्रदेश भर के किसान वर्चुअल जुड़े हुए हैं. सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून के विरोध में विपक्षी दल ही नहीं, मोदी सरकार में जो सहयोगी दल हैं वो भी हैं. यहां तक कि आरएसएस भी मोदी सरकार के कानून के विरोध में है. संघ के स्वदेशी जागरण मंच, किसान संघ ने विरोध किया है. बीजेपी शासित राज्य हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विरोध किया. इस कानून का ड्राफ्ट अडानी-अंबानी के यहां बना और सदन में पेश कर दिया.

बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस इस कानून को लेकर गुमराह कर रही. सच्चाई ये है कि इस कानून का तो बीजेपी के लोग विरोध कर रहे हैं, उनके सहयोगी दल के नेता विरोध कर रहे हैं. किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. किसान सब समझते हैं. मोदी सरकार आने के बाद अडानी और अंबानी की कमाई कई गुना तक बढ़ी है. मोदी सरकार कानून भी इन दोनों उद्योगपति के लिए लेकर आई है.