मुंबई। बारिश से पहले नाले की सफाई नहीं होने पर शिवसेना विधायक भड़क गए. उन्होंने ठेकेदार को कचरे से नहलाया और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक दिलीप लांडे नाले की सफाई न होने पर एक ठेकेदार पर कचरा डलवाते हुए नजर आ रहे हैं. घटना शनिवार दोपहर 4 बजे की चांदिवली इलाके की है. विधायक को शिकायत मिली थी कि नाले की सफाई न होने के कारण गंदा पानी घरों में जा रहा है. इससे नाराज होकर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और वहीं ठेकेदार को बुलाकर कचरे में बैठाया और उस पर कूड़ा डलवा दिया.

कचरे से नहलाया, क्योंकि सफाई की उनकी जिम्मेदारी थी

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि ठेकेदार को कचरे से नहलाया क्योंकि सफाई की उनकी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि ठेकेदार की जिम्मेदारी थी कचरा उठाने की, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, इसलिए मुझे खुद नाला साफ करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “जिनकी जिम्मेदारी है, वो कोई यहां पर नहीं है. लेकिन लोगों ने मुझ पर विश्वास रखकर मुझे विधायक बनाया. इसलिए मेरी जिम्मेदारी, मेरा फर्ज पूरा करने के लिए मैं यहां पर शिवसैनिकों को लेकर रास्ते पर आया हूं. गटर साफ करने के लिए आया हूं. ये काम ठेकेदार को दिया था, उसने नहीं किया. इसलिए मैं खुद रास्ते पर उतरकर गटर साफ करने का काम कर रहा हूं. ये जिम्मेदारी ठेकेदार की है, लेकिन उसने ये काम किया नहीं है, इसलिए ठेकेदार को पकड़ कर यहां लाया हूं और जिस गंदगी में से मेरे लोग जा रहे थे, वही गंदगी में, वही कचरे में, ठेकेदार को बैठाकर उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराया.”

वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी नेता राम कदम ने शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में शिवसेना के नेता बैठे हैं और आप ठेकेदार को पीटेंगे. अगर पीटना ही है तो आपके नेता, जो सत्ता में मुंबई महानगरपालिका में बैठे हैं, जिनकी आंखों के सामने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है, उन्हें पीटें. शिवसेना की इस प्रकार की नौटंकी मुंबई और महाराष्ट्र की जनता भलीभांति जानती है. ये गिरगिट की तरह इनका रंग बदलना, लोगों ने देखा है.

देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=57pEB3OHT58

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22