Alcohal drinker cock: किसी शख्स के इलाज का जिक्र होने पर दवा-दारू शब्द का इस्तेमाल होना आम बात है, लेकिन क्या हो जब इलाज के नाम पर किसी को शराब पिलाई जाए और वो उससे ठीक जाए. उसे दारू की लत भी लग जाए. चौंकिये नहीं यहां बात किसी इंसान की नहीं बल्कि एक मुर्गे की है, जिसके दिन की शुरुआत बिना शराब पिए नहीं होती है.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पिपरी रिहैब गांव के रहने वाले भाऊ कटोरे पेशे से किसान हैं, लेकिन उन्हें मुर्गी पालन का भी शौक है. इसलिए उन्होंने अपने घर पर ढेर सारे मुर्गियां और मुर्गियां रखी हैं. हालांकि उनका एक मुर्गा कुछ अनोखा है, क्योंकि वह रोजाना शराब पीता है. ये जानकर आपको हैरानी हुई होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है.
भंडारा जिले के अलावा इस मुर्गे की चर्चा पूरे देश में इंटरनेट के जरिए हो रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शराबी मुर्गा अब सोशल मीडिया पर मशहूर हो रहा है. ऐसे में जब पूछा गया कि इस मुर्गे को शराब पीने का शौक कब हो गया तो उन्होंने बताया कि पिछले साल मुर्गियों को बीमारी हो गई थी तो भाऊ कटोरे के कई मुर्गों को मारना पड़ा.
तब किसी ने उनसे कहा कि मुर्गियों को शराब पिलाने से यह बीमारी ठीक हो सकती है. फिर क्या था भाऊ ने अपने कुछ मुर्गियों को शराब देना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाकी मुर्गियों की तरह यह मुर्गा ठीक हो गया, लेकिन उसे शराब की लत लग गई यानी उसने पानी पीना बंद कर दिया.
बिना शराब के खाना भी न खाएं
मुर्गे को इसकी इतनी लत लग गई कि जब तक उसे शराब नहीं मिलती, वह अनाज का एक दाना भी नहीं उठाता. इससे साफ है कि उसे शराब पीने की आदत हो गई है. भाऊ अब उसे रोज शराब देते हैं. भाऊ कहते हैं कि अब उन्हें इस मुर्गे से इतना प्यार हो गया है कि वह अपने परिवार के सदस्य की तरह हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें : CG News: 2 मरीजों के पेट से निकला 5 किलो से बड़ा ट्यूमर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक