
राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवासी में एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का विदाई समारोह आयोजित किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में जनजातीय कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के ह्रदय पावन मध्य प्रदेश ने मुझे जिस तरह का स्वागत दिया. ये भव्य स्वागत मेरी ज़िंदगी में पहली बार हुआ है. इसे मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4-4 बार मुख्यमंत्री बने हैं. यह राज्य हमारा है. इसलिए इस राज्य का सहयोग समर्थन मुझे मिलेगा. लेकिन फिर भी चाहा कि मुझे जाना ही है. बसपा विधायक राम बाई ने कहा कि मेरा वोट बीजेपी प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को ही जाएगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज आपने अखबारों में पढ़ा होगा. कांग्रेस में सवाल उठ रहे हैं कि द्रौपदी मुर्मू क्यों नहीं ? ऐसी हलचल किसी उम्मीदवार के नाम पर शायद भारत की धरती पर पहली बार मची है कि लोग सोचने पर विवश है कि दीदी क्यों नहीं, द्रोपदी मुर्मू क्यों नहीं ? कल यशवंत सिन्हा जी यहां आये थे कांग्रेस के लोगों ने अनर्गल बातें की हैं.

इसलिए मैं जिक्र कर रहा हूँ. भारतीय जनता पार्टी तो शुद्ध रूप से अपना काम करती है, लेकिन बेचैनी वहां भी है कि वोट न चले जाये, कहीं वोट ना चले जाए. उसके बाद बात की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी वाले किसी को प्रलोभन दे रहे हैं. किसी को खरीदने की बात कर रहे हैं अरे यहाँ तो पहले से ही इतने वोट है कि प्रलोभन का कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता. पूरा देश तो दीदी के साथ खड़ा हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक