Dreamcatcher: सोने के बाद सपने हर कोई देखता है. सपने देखना एक आम बात है. किसी को अच्छे सपने आते हैं, तो किसी को बुरे भी तो कभी किसी को डरावने भी आते हैं. कुछ सपने तो बस सपने होते हैं वो याद भी नहीं रहते हैं. कुछ सपने व्यक्ति को उनके भविष्य में होने वाले घटनाओं के भी संकेत देता है. कुछ सपने शुभ संकेत भी देते हैं, तो कुछ अशुभ. कुछ सपने इतने डरावने होते हैं कि व्यक्ति के जाग जाने पर भी उसके बुरे असर दिखते है. ऐसे सपने जो बहुत डरावने होते हैं, जो लगातार आपको परेशान करते हैं. इससे बाहर आने के बाद भी आपका दिमाग थका-थका या आपका सिरदर्द बढ़ाता है, तो आपको इसके उपाय करने जरूरी हो जाते हैं, क्योंकि हो सकता है आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जिससे आपकी नींद बाधित हो रही हो जिससे आपको बुरे या डरावने सपने आ रहे हों. फेंगशुई में बुरे सपनों से बचने के लिए लोग अपने घर में ड्रीम कैचर लगाते हैं जिससे नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती और आपको मीठे सपने आते हैं. आइए जानते हैं घर में ड्रीम कैचर लगाने की क्या जगह है और इसको लगाने के फायदे.
क्या है ड्रीम कैचर?(Dreamcatcher)
ड्रीम कैचर एक हैंगिंग मटेरियल है जिसे आप अपने घर के दीवारों या खिड़कियों पर सजा सकते हैं. ये लकड़ी से बना हुआ जालनुमा होता है, जिसे मोतियों, बीड्स, या फिर पत्थरों और पंखों से सजाया जाता है. ये दिखने में काफी आकर्षक होता है. ये बड़े ,छोटे, या मीडियम आकार के बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. ड्रीम कैचर की उत्पत्ति दरअसल अमेरिका में हुई. वहां लोग इसे अपने बच्चों के कमरे में बुरे सपने से बचने के लिए लगाते थे, जिससे बच्चों को अच्छी नींद आए. फिर, धीरे धीरे इसका चलन पूरी दुनियां में हो गया. भारत में भी इसका चलन अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है ना सिर्फ इसके लिए बल्कि इससे बुरे सपनों से बचाव होता है बल्कि ये दिखने में इतना खूबसूरत और रंग बिरंगा होता है कि लोग इसे अपने घर में सजाने लगे है.
ड्रीम कैचर लगाने के फायदे(Dreamcatcher Benefits)
फेंगशुई की माने तो ड्रीम कैचर घर में लगाने से पॉजिटिव वाइब्स घर में आती है और नेगेटिविटी दूर होती है. परिवार के लोगों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ता हैं.अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो इससे उसके प्रभाव को कम करता है. अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो वो इसे भी दूर करता है.
ड्रीम कैचर कहां लगाएं?
ड्रीम कैचर लगाने का उद्देश्य बुरे सपने से छुटकारा पाना होता है. इसलिए आप इसे अपने बेडरूम में खिड़की पर लगाएं. इसके अलावा आप इसे घर या बेडरूम की दक्षिण पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. आपका बच्चा अगर डरता है या पढ़ाई में मन नहीं लगाता तो आप उसके कमरे में भी ड्रीम कैचर लगा सकते हैं.
ड्रीम कैचर कहां नहीं लगाएं?
ड्रीम कैचर को कभी भी ऐसे नहीं लगाएं कि कोई भी व्यक्ति उसके नीचे से नहीं गुजरे.आप किचन में भी ड्रीम कैचर को लगाने से परहेज करें. फेंगशुई के ड्रीम कैचर की मदद से आप घर में पॉजिटिव वाईब्स लाने के साथ साथ घर को डेकोरेट भी कर सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक