हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में होटल के बाहर खड़ी कार से करोड़ों का सोना लेकर ड्राfवर फरार हो गया। हैरानी की बात ये है कि वारदात को हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब जाकर एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। धर्मेंद्र की ‘अंकित गोल्ड ज्वेलरी’ नाम से दुकान है। 8 जुलाई को उन्होंने अपने कर्मचारी सौरभ को ड्राइवर मसरू रबारी के साथ इंदौर भेजा था। दोनों एक कार में करीब 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर इंदौर आए थे।

ये भी पढ़ें: खाटू श्याम मंदिर में लाखों की चोरी: हीरा, सोने-चांदी की छत्र और दान पेटी ले गए, लड्डू गोपाल की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा, नकाबपोश बदमाश CCTV में कैद

कार और ड्राइवर दोनों गायब, मोबाइल भी स्विच ऑफ

व्यापार के सिलसिले में वे पहले लुनावाडा और संतरामपुर में रुके, फिर झाबुआ होते हुए इंदौर पहुंचे। देर शाम आने की वजह से गंगवाल बस स्टैंड के पास स्थित शिवानी होटल में ठहरे। सुरक्षा के लिहाज से सोना कार में ही रखा गया और ड्राइवर मसरू रबारी को गाड़ी के पास ही रुकने को कहा गया। इसी दौरान सौरभ शेविंग कराने चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कार और ड्राइवर दोनों गायब थे। मोबाइल भी स्विच ऑफ था।

ये भी पढ़ें: इंदौर में देह व्यापार का भंडाफोड़: बजरंग दल ने 5 महिला और 3 युवकों को पकड़ा, वर्ग विशेष की महिला पर वेश्यावृत्ति का आरोप

आरोपी की तलाश जारी

सौरभ ने तुरंत मालिक धर्मेंद्र को सूचना दी और फिर दोनों ने ड्राइवर को ढूंढने की कोशिश की। 12 दिन तक अलग-अलग जगहों पर तलाश करने के बाद मंगलवार को व्यापारी क्राइम ब्रांच पहुंचे। शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर मसरू रबारी निवासी बनासकांठा, गुजरात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक चोरी हुआ सोना करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये का है। क्राइम ब्रांच की टीम फुटेज और फोटोज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H