कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साद गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने के मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर राजू निषाद कथित तौर पर नशे की हालत में ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था. दुर्घटना 1 अक्टूबर की रात हुई थी. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग रिश्तेदार के बेटे के ‘मुंडन’ समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर जा रहे था.
इसे भी पढ़ें – Kanpur Accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा पीड़ितों के परिवारों को मिलेगा 15 योजनाओं का लाभ
हादसे के बाद से राजू और उसका बेटा लापता था. घायल यात्रियों में से एक प्रीति ने राजू निषाद का नाम लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.