कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोपी ड्राइवर सीरियस कंडीशन में एक बच्चे को मेडिकल कॉलेज ले जाने की जगह खुद एंबुलेंस लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे के माता पिता को काफी देर इंतजार करना पड़ा।

कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन: बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, कार्यकारिणी में तवज्जों नहीं देने की कही बात

मामला जबलपुर के पाटन ब्लॉक का है। जहां बीती देर रात माता-पिता अपने सीरियस बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया। जिसके बाद बच्चे को मेडिकल कालेज ले जाने 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। जहां एंबुलेंस का ड्राइवर नशे में गाड़ी लेकर पहुंचा। जब परिजनों ने इस बात का विरोध किया, तो ड्राइवर ने सबसे पहले परिजनों से बहसबाजी की। इसके बाद में डाक्टर को बुलाकर उससे भी विवाद किया।

बड़ी खबरः इंदौर से बीआरटीएस हटाने की तैयारी शुरू, सीएम डॉ मोहन ने भोपाल का दिया उदाहरण, गुजरात की नीतियां MP में लागू करने का प्रयास

जिसके चलते मौके पर मौजूद एक शख्स ने ड्राइवर को पहले तो समझने की कोशिश की। लेकिन विवाद बढ़ने पर उसने ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी ड्राइवर वहां से एंबुलेंस लेकर फरार हो गया। काफी देर तक बच्चा यूं ही अस्पताल में ही माता-पिता के साथ मौजूद था। काफी देर बाद दूसरी एंबुलेंस मंगा कर बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कराया गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m