अल्मोड़ा. दिवाली पर ड्यूटी करने वाले रोडवेज के चालक, परिचालकों और कर्मचारियों को परिवहन निगम प्रोत्साहन राशि देगा. निगम के इस निर्णय से सभी चालक, परिचालकों और कर्मियों में खुशी है.

दरअसल त्योहारी सीजन में चालक, परिचालक और कर्मचारियों के अवकाश में जाने से बसों का संचालन प्रभावित होता है, इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसे देखते हुए परिवहन निगम ने दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. परिवहन निगम के मुताबिक प्रोत्साहन राशि मिलने से चालक, परिचालक ड्यूटी करने के लिए आगे आएंगे और सभी रूट पर बस का संचालन होने से यात्रियों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: CM धामी ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, पूजा कर लिया बप्पा का आशीर्वाद

परिवहन निगम के मुताबिक पांच से 15 नवंबर तक सिर्फ एक अवकाश लेकर 11 दिन ड्यूटी करने वालों कर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. पर्वतीय मार्गों पर बस का 1980 किमी, मैदानी और पर्वतीय मिश्रित मार्गों पर 2200 किमी, मैदानी मार्ग पर 2750 किमी संचालन करने वाले चालक, परिचालक को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. कार्यशाला में 11 दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. टायर शॉप और मंडलीय कार्यशाला के कर्मचारी भी इससे लाभान्वित होंगे.