प्रतीक चौहान. रायपुर. इस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के वाल्टेयर रेल मंडल के नए डीआरएम अनूप कुमार सत्पथी (DRM WALTAIR) ने किरंदुल और बचेली का दौरा किया.

यहां लदान बढ़ाने के लेकर उन्होंने एनएमडीसी (NMDC) के अधिकारियों से चर्चा की और लदान के दौरान आने वाली समस्याओं को जाना और उसे जल्द दूर करने अधिकारियों को निर्देश दिए है. लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.Com) से खास बातचीत में DRM WALTAIR ने बताया कि यहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. लोगों डीआरएम को बताया कि कई महीनों से विशाखापट्नम-किरंदूल एक्सप्रेस (Visakhapatnam Kirandul Express) के बीच चलने वाली ट्रेन बंद है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कुछ ट्रेन में जनरल कोच न होने की भी समस्या के बारे में उन्हें जानकारी मिली, जिसे जल्द दूर करने का आश्वासन उन्होंने दिया है. डीआरएम ने कहा कि उन्होंने लोगों की मांग को लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र लिख दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही बंद ट्रेन फिर से संचालित हो सकेगी.

अरकू वैली जाने वाली ट्रेन में लगेंगे दो विस्टाडोम कोच

विशाखापट्नम से अरकू वैली (Araku Valley) जाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक विशाखापट्नम पहुंचते है. लेकिन लिमिटेड सीट और एक ही विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) में वे इस यात्रा का आनंद नहीं उठा पाते है. लेकिन अरकू वैली विस्टाडोम कोच से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब जल्द ही अरकू जाने वाली ट्रेन में दो विस्टाडोम कोच लगाएं जाने की तैयारी है. बता दें कि रेल मंत्रालय ने चंद वर्षों पहले ही विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) तैयार किया है. इन कोच की खास बात ये है कि इसकी छत पारदर्शी है, पारदर्शी छत होने से प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया जा सकता है.