Drone Surveillance on Chinese Kite String: लोहड़ी के करीब आते ही पुलिस भी अब एक्टिव नजर आ रही है. चाइना डोर पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद लोग बेखौफ होकर इसके जरिए पतंग उड़ा रहे हैं. ऐसे में इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अब हाईटेक तरीका अपनाया है. ड्रोन की मदद से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखने की तैयारी की जा रही है.

जालंधर को फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और अब ड्रोन के जरिए पतंग उड़ाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. अमृतसर और जालंधर में ड्रोन सर्विलांस की सफलता के बाद अब लुधियाना पुलिस भी शहर की छतों पर ड्रोन विंग तैनात करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह अभियान पुलिस अधिकारियों की सीधी निगरानी में हाईटेक ड्रोन के जरिए चलाया जाएगा.

Also Read This: ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत प्राचार्यों और शिक्षकों से संवाद करने पहुंचे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मनीष सिसोदिया

Drone Surveillance on Chinese Kite String
Drone Surveillance on Chinese Kite String

Also Read This: पंजाब सरकार ने बड़े स्तर पर किये तबादले, 22 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती

लोगों की जान को है खतरा

चाइना डोर से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें बेजुबान पक्षियों की मौत हुई है और इंसानों की जान को भी खतरा हुआ है. कई बड़े हादसों के कारण लोगों को भारी नुकसान और परेशानी झेलनी पड़ी है. इसी वजह से लोहड़ी के दौरान चाइना डोर या प्लास्टिक डोर के इस्तेमाल पर सख्त नजर रखी जाएगी.

अगर कोई पतंग उड़ाना चाहता है तो वह केवल सूती धागे का इस्तेमाल कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर या प्लास्टिक डोर का उपयोग करता पाया गया, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही उसके परिजनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read This: पंजाब में भीषण सड़क हादसा : बस और कार की टक्कर, चार लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल