रायपुर. प्रदेश के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से टीम छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. टीम 3 दिन तक राज्य में रहेगी और 6 जिलों का दौरा करेगी. इसके बाद 23 नवंबर को मंत्रालय में बैठक होगी. ये टीम दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाज़ार, धमतरी और महासमुंद के दौरे पर जाएगी.

दरअसल, प्रदेश का बड़ा हिस्सा सूखे की चपेट में है. बीते मानसून सीजन में अल्प वर्षा के कारण राज्य सरकार ने प्रदेश के 27 में से 21 जिलों का 96 तहसलीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर केंद्र से 4101 करोड़ का राहत पैकेज मांगा है. इसके बाद दीवाली के समय बारिश के कारण भी कुछ जिलों में कटने के लिए तैयार फसल बर्बाद हो गई. राज्य सरकार ने इससे प्रभावित किसानों को राहत देने अनुदान और मजदूरी के लिए बड़ी राशि की मांग की है.

इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र राहत पैकेज मंजूर करेगा. राज्य की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की हाईपावर कमेटी पैकेज तय करेगी। बता दे किं केद्र ने सिंतबर में राज्य से भेजी गई सूखे की रिपोर्ट को मापदंड के विपारीत बताकर लौटा दिया था. पर राज्य ने दोबारा वही रिपोर्ट भेजी. केंद्र अपने मापदंडों के अनुसार मात्र 45 तहसीलों में सूखा मान रहा था. माना जा रहा है कि केंद्र के अधिकारियों के दौरे के बाद ये साफ हो जाएगा कि केंद्र कितनी राहत देगा.