मनीष सोनी,अंबिकापुर |  सरगुजा जिले के मैनपाट के पास पैगा गांव में नशा मुक्ति के लिये आयोजित नुक्कड नाटक में उस समय दिलचस्प मोड आ गया,जब एक लोक कलाकार दल की महिला कलाकार नशा मुक्ति के एक गीत में थिरक रही थी..”हंडिया मत पीना रे” नामक गाने पर जब ये कलाकार थिरक रही थी,उसी समय हंडिया(घर में चावल से बनने वाला शराब) के नशे में धुत गांव की महिलाओं ने नर्तकी के साथ जमकर ठुमका लगाना शुरु कर दिया…इससे पहले गांव के कुछ युवक महिलाओं को संभाल पाते,एक शराबी पुरुष अचानक नर्तकी के सामने नाचने के मकसद से आ धमका..लेकिन वो इतना ज्यादा नशे में था,कि कुूछ ही सेकंड नाचने के बाद वह जमीन पर बैठ गया और उठ ही न सका…ऐसे में हंगामा बढ़ता देख लोक कलाकारों का दल गांव से लोगों को बिना जागरूक किये रफू चक्कर हो गया…

देखें वीडियो:

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L3kM1HdQQb8[/embedyt]