सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चलते नशे के कारोबार शराब, गुटखा, गुड़ाखू पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बावजूद मंहगे दाम पर धड़ल्ले से इनकी बिक्री की जा रही है. राजधानी रायपुर में भी नशे का व्यापार तेजी से पैर पसार रहा है. गोलबाजार के शर्मा कॉम्प्लेक्स में गुड़ाखू बेचने की सूचना पर भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लेकिन भीड़ बढ़ता देख दुकानदार ने अपने दुकान की शटर डाउन कर दी. बड़ा सवाल यही उठता है कि इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? क्या अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर व्यापार चलाया जा रहा है ? क्योंकि जब गांव में बैठी महिलाओं की गुड़ाखू बिकने की खबर लग सकती है, तो अधिकारियों तक खबर कैसे नहीं पहुंची ?

गुड़ाखू लेने पहुंची महिलाओं का आरोप है कि रायपुर के गोलबाजार स्थित शर्मा कॉम्प्लेक्स में गुड़ाखू बिक रहा है. यहां से लेकर गए लोगों ने हमें बताया कि जिसके बाद हम भी यहां पहुंचे हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ होता देख दुकानदार शटर डाउन कर दिया है. किसी को भी गुड़ाखू नहीं दे रहा है. महिलाओं का कहना है कि वो गुड़ाखू लेने के लिए दूर-दूर से आई हैं. यहां रोजाना सुबह गुड़ाखू बेचा जाता है. व्यापारी लोगों की भीड़ को देखते हुए दुकान का डाउन बंद कर अंदर बैठ गया है.

महिलाओं का ये भी आरोप है कि 5 रुपए का गुड़ाखू उन्हें 50 से 70 रुपए और 25 रुपए वाला गुड़ाखू 100 से 150 रुपए में बेचा जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से रेट बढ़ा दिया गया है, वरना पहले तय रेट में ही मिलता था. गुड़ाखू नहीं मिलने से हमें दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि शराब और गुटखा भारी संख्या में ब्लैक में बिक रहा है, लेकिन हमें गुड़ाखू लेने में परेशानी हो रही है. गुड़ाखू के प्रति महिलाओं की दीवानगी इतनी है कि वो अधिक पैसे भी देने का तैयार है.

सूत्रों के मुताबिक अभनपुर से गुड़ाखू की बड़ी खेप लाकर रायपुर में खपाया जा रहा है. जिसे काफी मंहगे दाम पर बेचा जा रहा है. गुड़ाखू प्रतिबंध होने के बाद भी इसकी बड़ी मात्रा में ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. लेकिन इस पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रहा है. इसके अलावा बाकी नशे के सामान भी धड़ल्ले से अधिक रेट पर बिक रहे हैं. यदि आप अधिक रेट पर लेने को तैयार है, तो आपको आसानी से नशे का सामान मिल सकता है.

गोलबाजार के शर्मा कॉम्प्लेक्स में गुड़ाखू लेने उमड़ी लोगों की भीड़ की सूचना पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा की दुकान खुला हुआ है, लेकिन शटर को डाउन करके रखा गया है. आप तस्वीर में भी साफ देख सकते है कि ताला खुला हुआ है और शटर थोड़ी सी खुली हुई है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि दुकान खुली है और व्यापारी अंदर बैठे हुए है. हालांकि हम जब वहां पहुंचे, तो गुड़ाखू हमारे सामने बिकता नहीं मिला. लेकिन महिलाओं का आरोप है कि यहां रोज सुबह बिकता है. भीड़ इकठ्ठा देख दुकानदार बिक्री नहीं कर रहा है.

देखें वीडियो-