रीवा। मादक पदार्थ रखने की सूचना पर पुलिस ने एक घर में दबिश दी तो, उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. वहां मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के अलावा वन्य प्राणियों के सिंग सहित पिस्टल और कारतूस मिले. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है. मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें – Madhya Pradesh: Women Punishes Man Against Sexual Assault; Chops of Genitals

तस्करी के राज हो सकते हैं उजागर

जानकारी के अनुसार मामला रीवा शहर का है. पुलिस ने एक घर में दबिश दी तो वहां से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ ही वन्य प्राणियों की सिंग बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस को वहां से 1 पिस्टल और कारतूस भी मिला है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मादक पदार्थ और वन्य जीवों से जुड़े हुए इस मामले की पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें – भूमाफिया का कारनामा : जिंदा व्यक्ति को मृत बता फर्जी वसीयत से बेची जमीन 

पुलिस को अंदेशा है कि इस आरोपी से मादक पदार्थो की तस्करी और वन्य जीवों से जुड़े कई अन्य राज उजागर हो सकते हैं. जानकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा ने दी.

कभी न ठीक होने वाली फेफड़ों की बीमारी

जो लोग धूम्रपान यानि सिगरेट पीते हैं, उन्हें क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और इम्फीसेमा जैसी फेफड़ों की बीमारी हो जाती है.क्रोनिक यानि कभी न ठीक होने वाली बीमारी। यह ऐसी बीमारी है न तो व्यक्ति आसानी से जी सकता है, और न ही उसे मौत नसीब होती है. हर वक्त सांस घुटी रहना, चलने फिरने में मुश्किल, हर वक्त खांसते रहना जैसी गंभीर समस्याएं हर वक्त बनी रहती हैं। निमोनिया धूम्रपान करने वालों को होने वाली एक आम बीमारी है, जो अक्सर इन लोगों के लिए घातक साबित होती है.