शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal Drugs Case: मध्य प्रदेश में ड्रग्स तस्करी के मामले में भोपाल पुलिस राजस्थान तक पहुंच गई है। बुधवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के झालावाड़ में छापामार कार्रवाई की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया था।

क्राइम ब्रांच को ड्रग्स तस्कर किफ़ायतुल्लाह से पूछताछ में इस जगह की लिंक मिली थी। आरोपी ने खुलासा किया था कि झालावाड़ के इमरान से वह ड्रग्स लेकर आता था। बता दें कि ड्रग्स तस्कर यासीन मछली मामले के तार भी राजस्थान से जुड़े थे।

गौरतलब है कि किफ़ायतुल्लाह से हाल ही में 56.96 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया था। भोपाल में पिछले दिनों जितने भी ड्रग्स तस्कर पकड़ाए हैं, सभी का राजस्थान से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस इसी राजस्थान के नेटवर्क को पकड़ने में जुटी है।

यह है पूरा मामला
शनिवार को नशे के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 ड्रग्स पैडलरों को करोंद इलाके से एमडी ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। इस कार्रवाई मे अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। 56.96 ग्राम एमडी पाउडर, एक चार पहिया वाहन,दो मोटर सायकिल और चार मोबाईल फोन के साथ एक इलेक्ट्रानिक कांटा, लगभग 50 लाख रुपये का माल जब्त किया गया था। अफजल, किफ़ायतुल्लाह और मंजूर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके खिलाफ धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें