Bihar News: औरंगाबाद जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया. सूचना पर पुलिस ने पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि संतोष ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी गीता कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी है. पहले जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया था, परंतु गले में दिख रहे निशान से साफ है कि गीता की हत्या गला दबाकर की गई है.
शराब पीकर करता था मारपीट
पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गीता के पिता माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी उपेंद्र मेहता के बयान पर प्राथमिकी हुई है. पति के अलावा ससुर राजा महतो, सास, भसुर बसंत महतो एवं बसंत की पत्नी को नामजद आरोपित किया है. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र बाहर रहता था. 4 दिन पहले बाहर से घर आया था, वह शराब पीकर मारपीट करता था.
मां की मौत के बाद से रो रहे हैं बच्चे
मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2020 में मैंने अपनी पुत्री की शादी की थी. शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था. किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद मेरी पुत्री सोने चली गई, फिर पति ने गला दबाकर हत्या कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गीता के 2 मासूम बच्चे हैं, जो मां की मौत के बाद से रो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के लोग भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें