परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। युवक ने खंभे में चढ़कर हाईटेंशन तार पकड़ लिया और झूलने लगा। जिस वक्त युवक खंभे पर चढ़ा था, उस दौरान मेन लाइन बंद थी जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया।  

MP की सियासत में ‘औरंगजेब’ की एंट्री: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘जजिया कर’ से की घोषणा पत्र की तुलना 

दरअसल भौंती कस्बे में पुलिस थाने के सामने शनिवार उस वक्त हंगामा मच गया जब दोपहर के समय एक शराबी ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। इसके बाद बिजली विभाग को सूचित किया गया। लगभग 1 घंटे तक यह है वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और इलाके में बिजली बंद रही। 

घंटे भर तक लोगों को परेशान करने के बाद वह नीचे उतर आया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शराबी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। 

मामा मेरी बहन को बचाओ: हाथ में तख्तियां लेकर चौराहे पर बैठा परिवार, शिवराज से लगाई न्याय की गुहार  

इस घटना की वजह इलाके में खुलेआम बिक्री होने वाला नशा भी है। बताया जा रहा है कि भौती कस्बे में अवैध शराब व गांजा बड़े पैमाने पर खुलेआम बिक रहा है। यही वजह है कि यहां के लोग नशे में डूबे रहते हैं। अब देखना यह होगा कि नशे पर लगाम लगी है या इस तरह के और मामले सामने आएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H