वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर ड्यूटी कर रहा एक टिकट एजेंट शराब के नशे में धुत होकर टिकट काटते समय यात्रियों से गाली-गलौज करने लगा। घटना के दौरान रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यात्रियों में नाराजगी और बढ़ गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी एटीवीएम टिकट एजेंट का नाम लोकेश कुमार है। यात्रियों ने बताया कि वह टिकट लेने आए यात्रियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था और टिकट लेने आए लोगों से उलझ रहा था। इस दौरान किसी यात्री ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है।

देखें VIDEO

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं न केवल असुविधा पैदा करती हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मांग की है कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H