टुकेश्वर लोधी, आरंग. राजधानी रायपुर के करीब आरंग में नशे में धुत चालक ने सीमेंट से भरे ट्रेलर वाहन को बस्ती में घुसा दिया. इस दौरान घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल ट्रेलर की चपेट में आने से चकनाचूर हो गई. साथ ही कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

बता दें कि, बीती रात जेके लॉजिस्टिक कंपनी का ट्रेलर वाहन क्र. CG07 BE 0964 भिलाई से 600 बोरी सीमेंट लेकर सरायपाली के लिए निकली था. इस दौरान नशे में धुत ट्रेलर चालक जितेंद्र धीवर ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को आरंग के नेताजी चौक से लोधी पारा जाने वाले मार्ग में घुसा दिया. इस मार्ग पर 4 पहिया वाहन भी मुश्किल से गुजरते हैं, लेकिन नशे की गिरफ्त में आ चुके वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक आधी रात वाहन को इस मार्ग पर घुसा दिया.

हादसे में ट्रेलर ने पटेल चौक के पास घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई. वहीं मछली चौक के पास धीवर समाज भवन और चबूतरे को क्षतिग्रस्त करते हुए वही फंस गया. घटना की जानकारी आरंग पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मोहल्ले वासियों की मदद से सुबह वाहन को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. मामले में आरंग पुलिस ने आरोपी ट्रेलर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.