मनेर। राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गांव अपने ससुराल आए एक व्यक्ति पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत बिगड़ने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी को मनेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
गंभीर हालत में युवक का इलाज जारी
इस संबंध में मनेर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। हालांकि परिवार वालों का आरोप है की नगर गांव निवासी अनिल राय एक दिन पूर्व रविवार को अपने ससुराल हल्दी छपरा गांव गया हुआ था. इसी बीच वह कहीं पर शराब पीने लगा, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अभियुक्त अनिल राय को पकड़ जमकर पिटाई कर डाली. पुलिस की पिटाई से अशोक राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत सोमवार की दोपहर अचानक बिगड़ गई, जिसे आनन फानन में मनेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गिरफ्तार अनिल राय की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
युवक की पिटाई से परिवार वालों में आक्रोश
वहीं, इस संबंध में मनेर पुलिस कुछ भी बोलने से पूरी तरह से परहेज किया जा रहा है। इस मामले को लेकर घायल आरोपी के परिवार वालों में काफी आक्रोश है। परिवार वालों का कहना है कि शराब पीने के आरोप में पुलिस पकड़ती है तो कार्रवाई करती है। ना कि आरोपी की जमकर पिटाई करती है। पुलिस की पिटाई से अभियुक्त के शरीर में कई जगहों पर चोट के गंभीर निशान है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी पुलिस का बड़ा एक्शन, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस पहुंचने से पहले ही हुआ फरार
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें