अभिषेक सेमर,तखतपुर/बिलासपुर. शराब का नशा किसी परिवार को इस तरह बर्बाद कर सकता है, उसका ताजा उदाहरण सकरी में देखने को मिला. जहां राजवीर रजक नाम का व्यक्ति शराब के नशे में हमेशा अपनी पत्नी नंदनी रजक से मारपीट करता था. जिससे उसकी पत्नी परेशान होकर राजवीर से तलाक लेना चाह रही थी और पिछले 8 महीने से अपने पिताजी के पास सकरी में रह रही थी.
बीती रात को राजवीर शराब के नशे में अपने ससुर के यहां आया और अपनी पत्नी से कहासुनी करने लगा. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राजवीर ने खाना पकाने की गंजी से अपनी पत्नी के सिर पर कई बार वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद राजवीर मौके से फरार हो गया.
इसी बीच घायल महिला को उसके पिता द्वारा नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना के बाद महिला के पिता ने सकरी थाने में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत की है जिस पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी है. बहरहला आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है.
तखतपुर के सकरी थाना प्रभारी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट महिला के पिता ने दर्ज कराई है. जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करा दी है. साथ ही राजवीर कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है.