एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री द्वार महिला सहयात्री की सीट पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. यह घटना 30 अगस्त कि है जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 102 ने न्यू यार्क से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. तभी बीच रास्ते में नशे में धुत यात्री ने अपनी बगल वाली सीट जिस पर महिला यात्री बैठी थी उसी पर पेशाब कर दिया. इस घटना की जानकारी तब मिली जब महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की.

https://twitter.com/indranidreams/status/1035547901961883650

घोष ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, सुषमा स्वराज और एयर इंडिया को टैग करते हुए बताया है कि उनकी मां 30 अगस्त को न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI102 की सीट संख्या 36डी पर बैठी हुई थी. घोष ने कहा है कि उनकी मां अकेले सफर कर रही थीं. इसी बीच नशे में धुत एक युवक ने पैंट उतारकर उनकी सीट पर पेशाब कर दिया. घोष ने कहा है कि मेरी मां अकेल सफर कर थी और वो इस घटना के बाद बहुत परेशान हैं. उड्डयन राज्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट इंद्राणी घोष के ट्वीट के बाद हरकत में आए उड्ड्यन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस मामले पर तुरंत फॉलोअप ने और मंत्रालय और निदेशालय को रिपोर्ट करें.

राज्य मंत्री ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को सफर के दौरान बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा है. वहीं इंद्राणी घोष ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जब वो इस घटना की शिकायत के लिए एयर इंडिया की कॉल सेंटर में कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फीडबैक दे सकती है.