Nalanda News: बिहार के नालंदा में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक आरोपी अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था, उसे ऐसा करने से रोकने के कारण उसने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पूरा मामला चंडी थाना क्षेत्र माधोपुर बाजार का है.

मृतक और पड़ोसी में हुआ था विवाद

घटना के संबंध में मृतक कलर साव के पोता मोनू कुमार वर्मा ने बताया कि, गांव पर घर में सिर्फ दादा-दादी रहते हैं. बाकी हमलोग व्यवसाय करते हैं तो शहर में रहते हैं. 3 माह पहले उनके दादा कलर साव (82 वर्षीय) ने माधोपुर गांव में ही पड़ोसी मुकेश कुमार को हंगामा करने से रोका था, क्योंकि वह अक्सर शराब के नशे में गाली गलौज करता था. गुस्से में आकर मुकेश ने दादा को देख लेने की धमकी दी थी.

घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश

मृतक के पोता ने बताया कि, जब घटना की जानकारी दादा ने मेरे पिता को दी तो हमलोगों ने बैठकी कर सुलह करा लिया था, लेकिन मुकेश उस घटना को भूला नहीं और बदले की प्लानिंग करने लगा. इसी बीच बुधवार को मेरे दादा माधोपुर बाजार से दवा लाने गए तो नशे में धुत आरोपी मुकेश कुमार ने ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देना चाहा. मोनू कुमार वर्मा ने इंसाफ की मांग की है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि, ट्रैक्टर के धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है. विशेष कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद ही जांच करने पर पता चलेगा कि घटना के पीछे की असल वजह क्या है? फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर अहले सुबह परिजनों को सौप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार