नई दिल्ली। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय के लिए एंटरप्रेन्योरियल कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए  ‘डीएसईयू 100K’ प्रोग्राम का आयोजन किया. गुरुनानक देव DSEU रोहिणी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में युवा एंत्रप्रेन्योर्स को अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. गुरु नानक देव DSEU कैंपस में युवा एंटरप्रेन्योर्स को गाइडेंस देने के लिए ओईएम दिनेक्स के सीओओ और पूर्व छात्र नरेश, पिरामिड आईटी कंसल्टिंग मिटेड के सीओई अंकुर सक्सेना उपस्थित रहे. विजेताओं को 1 लाख तक की स्पॉन्सरशिप भी प्रदान करेंगे.

प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में 30 टीम ने अपने बिज़नेस आइडियाज को प्रस्तुत किया. नरेश नग्गरवाल और अंकुर सक्सेना ने युवा एंटरप्रेन्योर्स को मेंटर किया. इस प्रतियोगिता का फाइनल प्रेजेंटेशन राउंड गुरु नानक देव डीएसईयू रोहिणी कैंपस में 03 दिसंबर 2021 को डायरेक्टर रविंदर सिंह एवं उनकी टीम ने आयोजित किया. जिसमें चुनी गई 12 टीम ने अपने आइडियाज को विस्तार से सभी आयोजकों एवं जूरी मेंबर्स के सामने प्रस्तुत किया. डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर निहारिका वोरा ने 12 युवा एंटरप्रेन्योर्स को अंतिम चरण में पहुंचने के लिए मुबारकबाद दी. प्रतियोगियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें खुशी है की हमारे छात्र एंटरप्रेन्योरशिप की ओर अपने रुझाव का अन्वेषण कर रहे हैं. एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर ये यूनिवर्सिटी में आयोजित पहला प्रोग्राम है. जूरी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें खुशी है की हमारे पूर्व छात्र आगे बढ़कर विश्वविद्यालय के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप की ओर मार्गदर्शन करने में हिस्सा ले रहे हैं. हम उनकी इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.

प्रतियोगी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए DSEU के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर रिहान खान सूरी ने कहा कि युवाओं का नए व्यावसायिक विचारों की और रुझाव देखना प्रशंसनीय है. एक उद्यमी में अपने बिजनेस आइडिया के लिए रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए. हम अपने छात्रों को इस यात्रा की दिशा में कदम उठाते हुए देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे कहा डीएसईयू में हम अपने छात्रों की प्रतिभा और विचारों को बढ़ावा देने के लिए एक सम्पूर्ण वातावरण बनाने के लिए समर्पित हैं.

दिल्ली पुलिस ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक, पार्थिव शरीर आज लाई जाएगी राष्ट्रीय राजधानी

 

प्रोग्राम में 12 शॉर्टलिस्ट की गई टीमों ने ऑनलाइन ज़ूम द्वारा जुड़े जूरी सदस्यों को अपने बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत किए. अंत में 4 प्रतियोगियों को पहली, दूसरी एवं तीसरी रैंक पर सम्मानित किया गया. होम ऑटोमेशन सलूशन (Byt Bots)” प्रस्तुत करने पर वरुण सिंह को पहली रैंक दी गयी, जबकि मनीष को ‘Cropolly’ प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने पर दूसरी, सचिन को  ‘Apna Diploma’ प्रोजेक्ट पेश ‌करने पर तीसरी और वृंदा गुप्ता ‘PenItDown’ प्रोजेक्ट पेश करने पर चौथी रैंक मिली. इसके आगे चारों विजेताओं को तकनीकी सहायता और दिशा निर्देश अंकुर सक्सेना के द्वारा मिलेगी. इसके अलावा 1 लाख रुपए तक की स्पॉन्सरशिप नरेश नगरवाल के द्वारा दी जाएगी.