DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: प्रतीक चौहान. रायपुर. डीएसपी कल्पना वर्मा औ दीपक टंडन केस में रोज नए-नए खुलासे और जानकारियां सामने आ रही है, कभी नेताओं के साथ सेल्फी तो कभी दूसरे कारनामे.
लेकिन अब जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें कुछ लोग दीपक टंडन को जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे है, दीपक को जानने वाले लोग बताते है कि ये वीडियो चंद वर्षों पहले का है और जो लोग उसके साथ मारपीट कर रहे है उससे दीपक टंडन ने लाखों रुपए की ठगी जमीन के नाम पर की और जब वे पैसे मांगने पहुंचे तो गाली-गलौच करने लगा.


इसके बाद मामला बिगड़ा और उन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और जमकर पिटाई की. हालांकि इस मामले में ये स्पष्ट नहीं हो सकता है कि अपना साथ हुई इस घटना के बाद दीपक टंडन ने थाने में कोई शिकायत की थी या नहीं. सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर और वीडियो में लोगों ने दीपक टंडन के कपड़े तक उतरवा दिए, ये पूरी घटना दीपक टंडन की ही होटल वेलकम श्री की बताई जा रही है.
इस वायरल वीडियो और तस्वीरें से जुड़ी घटना की आधिकारिक जानकारी और दीपक टंडन का पक्ष जानने लल्लूराम डॉट कॉम ने 10 बजकर 29 मिनट पर उसे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.



