रायपुर. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी विभोर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस्तीफा चुनाव लड़ने के लिए दिया है. फिलहाल विभोर सिंह डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. बताया जा रहा है कि विभोर कोटा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से गोपनीय बैठक की है. नेताओं से मिले पॉजिटिव रुख के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. हालांकि कांग्रेस ने अभी टिकटों को लेकर बड़ी एक्सरसाइज नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस्तीफे के बाद वे कोटा में सक्रिय होंगे. बताया जा रहा है कि वे जल्दी ही कांग्रेस में शामिल होंगे.

विभोर सिंह बलरामपुर में नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए घायल हो गए थे.जिसके बाद उन्हे ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया था. विभोर कोटा में भी टीआई के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होने तीन महिने की अग्रिम वेतन के साथ अपना इस्तिफा दिया है. इस पर कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. कल तक इस्तीफा मंजूर हो सकता है. विभोर सिंह पद में आने से पहले 1993 में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रह चुके हैं.

सेवा हेतु समर्पित…

वहीं इस संबंध में विभोर सिंह ने कहा है कि मैं अपनी जन्मभूमि ,अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन से दुखी हो कर, यहां के किसानों,मजदूरों,युवाओं और महिलाओं के उत्थान का सपना अपने आंखों में संजो कर ,अपने क्षेत्र को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य को ले कर अपना बाकी का जीवन इस महान भूमि की सेवा हेतु समर्पित कर रहा हूं.