
रामपुर. जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों की ट्रे्न से कटकर मौत हो गई है. वहीं एक बच्चा और की-मैन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतकों के शव कां पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में बवाल हो गयाः DJ के धुन पर चले लाठी-डंडे, 2 महिला और 1 पुरुष का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला घरेलू कलह का है. जहां होली के लिए एक युवक दिल्ली से अपने घर पहुंचा था. युवक की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर निकल पड़ा. जिसके पीछे उसकी पत्नी, बेटी और बेटा भी आए.
इसे भी पढ़ें- लगता है ‘LOVE’ का चक्कर था! एक ही गांव के युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान, ग्रामीण कर रहे चौंकाने वाला दावा
वहीं पति-पत्नी को ट्रैक पर लड़ता देख स्टेशन पर तैनात की-मैन मक्खन मौके पर पहुंचा. इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आती दिखाई दी. जिसके बाद की-मैन मक्खन ने युवक सतपाल को हटाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं हटा. ऐसे में ट्रेन को नजदीक आता देख की-मैन ने बच्चे का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की. इस दौरान की-मैन और बच्चा ट्रेन की टक्कर से दूर जा गिरे. वहीं सतपाल उसकी पत्नी और बेटी ट्रेन की चपेट में आकर कट गए. तीनों की मौके पर ही जान चली गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें