शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है, यहां पिपलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रपुरी सी सेक्टर में देर रात एक युवक को पुलिस ने बीच सड़क पर पीट-पीटकर बेहोश कर दिया। वह युवक कोई और नहीं, बल्कि बालाघाट के हॉक फोर्स में पदस्थ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का साला था। पिटाई के बाद थाने ले जाए गए युवक उदित राज की अस्पताल में मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी युवक को डंडों से जमकर पीटते नजर आ रहे हैं। मामले में दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है, जबकि एम्स अस्पताल में चल रही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठेगा।
READ MORE: कैंडल मार्च में दिग्विजय के हंसने पर सियासत: बीजेपी बोली- मासूमों की मौत पर भी खिलखिला रहे, कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए दी ये सफाई
जानकारी के मुताबिक घटना 9 अक्टूबर की देर रात की है। पुलिस के अनुसार, उदित बुधवार रात करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी की सड़क पर घूम रहा था। दोस्तों के साथ वह संगीत की धुन पर डांस कर रहा था और हंगामा मचा रहा था। स्थानीय निवासियों ने शोर-शराबे की शिकायत पिपलानी थाने में की, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने उदित और उसके दोस्तों को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन उदित ने विरोध किया। बातें बढ़ने पर पुलिस ने उसे नियंत्रित करने के लिए डंडों का सहारा ले लिया।
READ MORE: हाईकोर्ट में छात्र की हार, स्कूल का फैसला बरकरार: मीम्स से उड़ाई थी शिक्षकों की खिल्ली, अब नहीं मिलेगा दाखिला!
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी उदित को सड़क किनारे खड़ा करके दोनों हाथों से डंडे बरसा रहे हैं। उदित के दोस्त आसपास खड़े हैं, लेकिन कोई मदद नहीं कर पाते। पिटाई के बाद उदित बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत पिपलानी थाने ले जाया। थाने पहुंचते ही उदित की तबीयत और बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। बाद में शव को एम्स भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया, जहां पोस्टमॉर्टम चल रहा है। पिपलानी थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें