नई दिल्ली .  दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 1343 स्टूडेंट्स के एग्जाम देने पर रोक लगा दी है. कम अटेंडेंस की वजह से सेमेस्टर 2, 4, 6 के इन स्टूडेंट्स को कुछ पेपर देने से रोका जा रहा है. कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार अत्रे का कहना है कि अकैडमिक सेशन 2023-24 के सेमेस्टर 2, 4 और 6 के लिए न्यूनतम उपस्थिति के प्रावधानों को लेकर पिछले सेमेस्टर पर नोटिस जारी हुए थे और स्टूडेंट्स ने अंडरटेकिंग भी दी थी.

इसे देखते हुए परीक्षा देने से अस्थाई तौर पर रोका जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स को इस पर ऐतराज है, वो कोर्स काउंटर पर 14 मई शाम 5 वजे तक जाकर ऐप्लिकेशन दे सकते हैं.

इसके लिए प्रूफ भी जरूरी होगा. 66.67% से कम अटेंडेंस वाले इन स्टूडेंट्स के लिए ग्रेडेड डिटेंशन लागू किया जाएगा. इसके तहत 50% से 66.66% अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को एक पेपर, 30% से 49.99% वाले को दो पेपर, 10% से 29.99% अटेंडेंस वाले को तीन पेपर और 0% से 9.99% अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स एक भी पेपर नहीं दे पाएंगे.