नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यूजी दाखिले के लिए सोमवार शाम 8 नवंबर को 5वीं कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों द्वारा कटऑफ जारी की जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक कटऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी.

BSF के बढ़े हुए अधिकार क्षेत्र को चुनौती नहीं देने पर मनीष तिवारी ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कुल 70,000 सीटें उपलब्ध हैं. इनमें से करीब 68,000 सीटों पर दाखिले पूरे किए जा चुके हैं. विश्वविद्यालय को अभी तक 2 लाख 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. 5वीं कट ऑफ लिस्ट शेष बची 2000 सीटों के लिए जारी की जा रही है. 5वीं कटऑफ सूची के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में 9 और 10 नवंबर को विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाएंगे. फीस भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है.

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कटऑफ लिस्ट एक अक्टूबर को जारी की गई थी, इसके आधार पर दाखिले 4 अक्टूबर से शुरू हुए थे. दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कटऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को और तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की गई. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को आई. दिल्ली विश्वविद्यालय चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को और आई थी, अब पांचवीं कटऑफ 8 नवंबर को जारी की जा रही है. कई पाठ्यक्रमों के लिए पहली कटऑफ 100 फीसद रही, दूसरी और तीसरी कटऑफ भी बस कुछ ही नीचे आई. चौथी कटऑफ में भी 1 से 3 प्रतिशत का अंतर आया है.

IRCTC रामायण यात्रा: दिल्ली से रवाना हुई पहली रामायण सर्किट ट्रेन, जानिए कहां-कहां के होंगे दर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य अशोक अग्रवाल ने कहा कि कटऑफ के आधार पर दाखिला देने की इस प्रक्रिया में कई मेधावी छात्र दाखिले से वंचित रह जाते हैं, इसलिए विश्वविद्यालय को अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला प्रक्रिया अपनानी चाहिए. इस वर्ष बड़ी संख्या में केरल के छात्रों को यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला मिला है. अब तक जिन छात्रों को कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल सका, उनके लिए ईवनिंग कॉलेज भी एक विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में दो शिफ्ट हैं, जिनमें से एक मॉर्निंग और दूसरी ईवनिंग है.

Punjab Vidhansabha: सीएम चन्नी ने चौखट पर टेका मत्था, आंदोलन में मारे गए किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली विश्वविद्यालय के ईवनिंग कॉलेजों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह का कहना है कि फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगले वर्ष इस पर विचार होगा.