धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है। ग्वालियर और भिंड में स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।

भिंड में शीतलहर के कारण कक्षा केजी से लेकर कक्षा 12वीं तक विद्यालयों के समय में परिवर्तन हुआ है। वर्तमान में शीतलहर के कारण भिण्ड जिले में तापमान गिर रहा है। इसीलिए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी. नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को सुबह की पाली में संचालित किये जाने वाले विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे के बांद संचालित किए जाएंगे। परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा। यह आदेश 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

ये भी पढ़ें: हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन: चाइनीज मांझा बेच रहे दुकान पर मारा छापा, एक दिन पहले पूर्व महिला पार्षद का कटा था गला

ग्वालियर में भी बदला समय

इधर, ग्वालियर में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिले में केजी/नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं में कल 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 7 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक केजी/नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी। वहीं परीक्षाओं का संचालन यथावत रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Doctors Bharti: पहली बार 2000 से ज्यादा डॉक्टरों की होगी भर्ती, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m