लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में घने कोहरे के चलते लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जबरदस्त हादसा हो गया. यहां घने कोहरे के कारण चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए और कम विजिबलिटी होने के कारण 10 कारें आपस में टकरा गईं. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वैसे भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होती है, ऐसे में कारों के टकराने से वहां किस तरह की अफरा-तफरी मची होगी, आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं. वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारों की गति वहां सामान्यतः 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है.
बता दें कि उत्तरप्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. वहीं न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस पर है. वहीं मंगलवार दोपहर 12 बजे भी तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान और कम होगा.