पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड के उप मंडल दफ्तर शहरी समराला में 2.74 लाख रुपए का वित्तीय घोटाले की जांच करते हुए उस पर कार्यवाही की है, जिसके बाद 2 क्लर्कों को निलंबित कर दिया है। वहीं और एक सहायक राजस्व लेखाकार के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

खबर के अनुसार इस बिजली विभाग में लंबे समय से गड़बड़ी की खबर सामने आ रही थी। इसे ध्यान में लेते हुए जांच की गई और दोषी पाए जाने पर निलंबन का आदेश दिया गया है।

उप मंडल दफ्तर शहरी समराला में तैनात इन 2 क्लर्क और एक राजस्व लेखाकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा जमा करवाए गए बिलों की रसीदों को रिवर्स करने के उपरांत उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग के बिल जारी करके पी.एस.पी.सी.एल. के राजस्व का वित्तीय नुकसान किया गया था, जिस पर पी.एस.पी.सी.एल. की तरफ से मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करते उक्त कर्मचारियों से बनती रकम भी जमा करवा ली गई है।