रायपुर- दिल्ली में चार राज्यों छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश औऱ जम्मू कश्मीर के समाज कल्याण मंत्रियों की बैठक में शामिल होने प्रदेश की मंत्री रमशीला साहू फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना तो हुई, लेकिन जब तक वह पहुंच पाती, बैठक खत्म हो गई. दरअसल इसकी वजह फ्लाइट के इंजन में आई खराब बतायी जा रही है. रमशीला साहू सुबह सात बजकर 45 मिनट को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 478 में रवाना हुई थी. उड़ान के दौरान पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खामियां होने की बात कहते हुए लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग करा दी, जब तक मंत्री दिल्ली पहुंच पाती, बैठक खत्म हो गई.

हालांकि बैठक में समाज कल्याण मंत्रियों के अलावा अनुसूचित जाति विकास कल्याण मंत्रियों को भी बुलाया गया था. प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप बैठक में शामिल हुए. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक में केदार कश्यप ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि की स्वीकृति शीघ्र दिए जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों हेतु आश्रम-छात्रावासों के निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति जरूरी है.

केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ के पांच जिलों मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर एवं बलौदाबाजार में अनुसूचित जाति आदर्श विद्यालय की स्वीकृति दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने बताया कि राज्य के 175ग्रामों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना संचालित की जा रही है. योजना के तहत वर्ष 2016-17 में 75 ग्रामों में केंद्र से मिलने वाली 3.75 करोड़ रूपए की राशि शीघ्र उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2017-18 में 26. 66 करोड़ की राशि की स्वीकृति किए जाने का भी अनुरोध केंद्र सरकार से किया है.

केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी भी कई ऐसी जातियां हैं. जिनके लक्षण अनुसूचित जातियों के लक्षणों के सामान हैं. लेकिन अभी भी वे अनुसूचित जाति की सूची में शामिल नहीं हो सकी है. उन्होंने महरा, माहरा को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किए जाने के साथ चण्डार, अढोरिया, डंगचगहा, डंगचघा, नट डंगचघा एं चीक जाति के अलावा औढेलिया, अढोलिया, अढ़ोरिया एवं सोनकर जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है.

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत कर रहे थे. इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, कृष्णपाल गुर्जर सहित विशेष सचिव छ्ततीसगढ़ रीना बाबा कंगाले समाज कल्याण विभाग के संचालक संजय अलंग उपस्थित थे.