स्पोर्ट्स डेस्क–  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मैच कैनबरा में खेला गया जहां टीम इंडिया ने 11 रन से शानदार जीत दर्ज की इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया जहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी.

इंडियन गेंदबाजों ने टी-20 मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की और इसके पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. भारतीय टीम की ओर से युवा गेंदबाज टी नटराजन और युज़वेंद्र चहल दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की, टी नटराजन ने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए  और 3 विकेट निकाले. जो काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे उन्हें आउट किया. शार्ट पारी की शुरुआत करने आए थे 38 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें आउट किया. इसके अलावा, ग्लेम मैक्सवेल जो बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं उन्हें अपना शिकार बनाया, और फिर अपना तीसरा विकेट मिशेल स्टार्क को 1 रन पर क्लीन बोल्ड किया,

इसके अलावा कन्क्शन रिप्लेसमेंट के जरिए दूसरी पारी में चहल की टीम में एंट्री हो गई . रविंद्र जडेजा चोटिल हुए और फिर चहल ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. युज़वेंद्र चहल ने चार ओवर में 25 रन खर्च किए 3 विकेट निकाले. इसके अलावा दीपक चाहर ने चार ओवर में 29 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया. वाशिंगटन सुंदर ने कोई विकेट हासिल नहीं किया हालांकि उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की चार ओवर में 16 रन ही खर्च किए . मोहम्मद शमी जरूर थोड़ी महंगे साबित हुए 4 ओवर में 46 रन खर्च किए कोई विकेट नहीं मिला और इस तरह से इंडियन गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने तीन मैच की T20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में 11 रन से शानदार जीत दर्ज की.