सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले के कुछ हिस्सों में बीती रात और आज दोपहर तेज हवाएं और तेज बारिश ने कहर बरपाया. असमय तेज बारिश और हवा की वजह से विजय नगर क्षेत्र के फड़ से हजारों तेंदूपत्ता तेज बारिश में बह गए.

जिले के रामानुजगंज रामचंद्रपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा था. शाम होते-होते तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई और फिर रात में जोरदार बरसात हुई. आज दोपहर भी तेज हवाओं के साथ बादल जमकर बरसे. बेमौसम और असमय हुई बरसात की वजह से जिले में कई नुकसान भी देखे जा रहे हैं. विजयनगर क्षेत्र में वनोपज समिति के फड़ में तेंदू पत्ते का नुकसान हुआ है. तेज बारिश में 10,000 के करीब पत्ते बह गए.

बारिश अचानक और इतनी तेज हुई कि संचालकों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. फड़ संचालक जुनेद अंसारी ने बताया कि करीब 10,000 पत्तों का नुकसान विभाग को हुआ है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से बह चुके कई पत्ते एक डबरी में जाकर इकट्ठा हो गए. कुछ पत्तों को तो समय रहते निकल लिया गया, लेकिन काफी बर्बाद हो गए.