पवन दुर्गम,बीजापुर. प्रदेश में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. भोपालपटनम तहसील मुख्यालय से लगे रालापल्ली और सेंड्रापल्ली में बढ़ जैसी स्थिति हो गई है. वहीं इंद्रावती नदी तिमेड़ का बहाव भी तेज हो गया है. यहां तक की NH 63 बीजापुर-भोपालपटनम हाईवे में लबालब पानी भरा हुआ है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ में 2 ग्रामीण और कई मवेशी बह गए हैं, जबकि इलाके कई घरों में भी पानी भर चुका है. घरों में पानी भरने से रहने तक का जहग भी नहीं रह गया है. भारी बारिश के चलते बीजापुर और भोपालपटनम तहसील में भरा पानी बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहे हैं. वहीं लगातार तेज बारिश के चलते किसानों में भी चिंता बढ़ गई है. हजारों एकड़ में खड़ी फसल पानी में डूबी हुई है. जिससे फसल बर्बाद होने की संभावना बनी हुई है.

अनुविभागीय अधिकारी भोपालपटनम दुलीचंद बंजारे ने बताया कि बाढ़ में बहे लोगों और मवेशियों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है. तहसीलदार को बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.

गौरतलब है कि बस्तर संभाग में बीजापुर में बारिश ने 2 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2017 की बनिस्पत अगस्त 2018 में अब तक दुगुनी वर्षा दर्ज की जा चुकी है.