सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मंत्रालय और इंद्रावती भवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए अब केवल एक तिहाई अधिकारी-कर्मचारी ही काम करेंगे.

सरकारी कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए रोटेशन प्रणालीबनाई गई है. सरकार द्वारा तय की गई व्यवस्था के अनुसार, एक व्यक्ति एक हफ्ते काम करने के बाद 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेगा. राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी अब एक-तिहाई रोटेशन अनुसार लगेगी. इसके अलावा इंद्रावती भवन के पीछे 10 बिस्तर अस्पताल में स्थाई कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ 11 सितंबर की शाम से 14 सितंबर तक समस्त नवा रायपुर स्थित कार्यालय को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि मंत्रालय और एचओडी भवन में कामकाज को लेकर कर्मचारी विरोध कर रहे थे. कर्मचारी संघ द्वारा बनाई गई 14 दिन की सामूहिक अवकाश की रणनीति के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ.