मनोज यादव, कोरबा। दर्री स्थित अगारखार बस्ती में रहने वाला बाबू सिंह कंवर शराब के नशे में धुत्त होकर अपने ही घर के पास मौजूद 150 फिट उंचे एयरटेल के टाॅवर पर चढ़ गया. बाबू सिंह कंवर बाइक की मांग कर रहा था, लेकिन परिजन उसे बाइक नहीं दिलवा रहे थे. इसी बात से नाराज होकर उसने यह घातक कदम उठाया.

CG VIDEO- सरकारी गाड़ी जलकर खाक: कलेक्ट्रेट रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गई सरकारी संपत्ति

लोगों ने जब उसे टाॅवर पर चढ़े देखा, तो 112 को फोन किया. सूचना मिलते ही 112 की टीम के साथ दर्री थाने में पदस्थ एसआई सारथी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा. नीचे उतरने के बाद युवक ने बताया कि वह शराब पीकर चढ़ा था.

VIDEO : सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम सार्वजनिक संदेश

युवक ने बताया कि बाइक की मांग को लेकर वह टावर पर चढ़ा हुआ था. बार-बार मांग करने के बावजूद उसे घरवाले उसके लिए बाइक नहीं ले रहे हैं. अभी पुलिस वालों की समझाइश पर वह नीचे उतर गया है, लेकिन अगर उसके लिए बाइक नहीं ली गई तो वह इस बार कूलिंग टावर पर चढ़ेगा.

रिश्वतखोरी का VIDEO VIRAL: PM किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर अवैध उगाही, ग्राम सेवक अन्नदातों से वसूल रहा मोटी रकम, गिड़गिड़ा रहे किसान

बता दें कि बाबू सिंह कंवर को नीचे उतारने में दर्री थाना के स्टाफ ओम निराला,ओम प्रकाश और शैलेंद्र की भूमिका सराहनीय रही.

देखिए वीडियो-

Benefits Of Tilak: क्या आप नहीं लगाते तिलक… जान ले, किस दिन कौन सा तिलक लगाना चाहिए, बदल जाएगी आपकी किस्मत

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला