Crime News. लव मैरिज के बावजूद दस साल बाद मोबाइल की वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई. जिसके बाद शुक्रवार की रात एक बर्थडे पार्टी से लौटने के बाद पत्नी ने जहर पी लिया. वहीं शनिवार सुबह मौत होने पर पति ने भी जहर खाकर जान दे दी. 

मामला झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा कॉलोनी का है. परिजनों की मानें तो अरविंद रायकवार के बड़े भाई की शादी डबरा के गांव हरिपुरा में हुई थी. उनकी साली राजेंद्री से अरविंद की दोस्ती हो गई थी. दोनों की काफी समय तक दोस्ती रही. वह लव-मैरिज करना चाहते थे. जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने साल 2012 में दोनों की शादी करा दी. इसके बाद दोनों बहुत खुश थे. इस बीच उनके एक बेटा और एक बेटी हुई. शुक्रवार रात दोनों बड़ागांव स्थित अपने मामा के बेटे की बर्थ-डे पार्टी से बच्चों के साथ घर लौटे थे. पार्टी से लौटने के बाद दोनों में फिर से फोन को लेकर झगड़ा होने लगा. राजेंद्री ने गुस्से में आकर जहर गटक लिया.

इसे भी पढ़ें – घर वाले जबरदस्ती करा रहे थे शादी, प्रेमी के साथ भागी युवती, परिजनों ने दर्ज करवाया अपहरण का मामला, बेटी ने मां-बांप को पहचानने से किया इंकार, कहा-मैं अपने आशिक के साथ ही रहूंगी…

अरविंद उसे मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. शव लेकर अरविंद घर पहुंचा और सुबह उसने भी वही जहर पी लिया. हालत नाजुक होने पर परिजन उसे भी मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई. दंपति के एक बेटी (9) और एक बेटा (7) हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक