अलीगढ़. एक युवती की शादी उसके घर वाले जबरदस्ती करवा रहे थे. विवाह से पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं उनके परिजनों ने थाने में अपरहण का मामला दर्ज करवा दिया, लेकिन बेटी ने अपने मां-बाप को पहचानने से ही इंकार कर दिया. युवती ने कहा कि मैं जिससे प्यार करती हूं उसी के साथ हमेशा रहूंगी.

यह मामला यूपी के अलीगढ़ जिले का है. घर से भाग कर गई थाना गंगीरी के एक गांव निवासी युवती शनिवार को थाने पहुंच गई. युवती का कहना है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. घरवालों के काफी विनती करने के बावजूद वह उन्हें पहचानने से इंकार करती रही. युवती की 26 जून को शादी होनी थी, लेकिन 20 जून को गांव के ही एक युवक के साथ घर से भाग गई थी. युवती के पिता ने थाने में गांव के ही युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. शनिवार को वह थाने आई और कहने लगी कि मैं तो प्रेमी के साथ ही रहूंगी.

इसे भी पढ़ें – दूसरे युवक के साथ बात करते हुए पकड़ाई प्रेमिका, विवाद बढ़ा तो युवती ने प्रेमी को गंगा में दे दिया धक्का

पुलिस ने युवती को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया. इधर, परिवार वालों ने 26 जून को युवती की जगह उसकी छोटी बहन की शादी कर दी थी. शनिवार को घर वाले उसे मनाने के लिए विनती करते रहे, लेकिन वह नहीं मानी. यहां तक उसने माता-पिता को भी पहचानने से इंकार कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक