दुर्ग. दो महीने से जिले के शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किये जाने के चलते शिक्षाकर्मियों का जीना दूभर हो गया है. शिक्षाकर्मियों ने आज दुर्ग जिला पंचायत का सांकेतिक घेराव कर दिया. उन्होंने वेतन संबंधी अनियमितताओं को जल्द पूरा करने की मांग की. मांगों का जल्द निराकरण नहीं किये जाने पर फिर से शाला बहिष्कार और बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. शिक्षाकर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक, पारिवारिक और मानसिक समस्याओं से रोज दो-चार होना पड़ रहा है.

शिक्षाकर्मियों ने वेतन संबंधी खामियों के लिए खराब व्यवस्था को जमकर कोसा. शिक्षाकर्मियों ने वेतन विलंब मामले पर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. दुर्ग जिला पंचायत के आज सांकेतिक घेराव में कई शिक्षक नेता शामिल रहे. प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत, दुष्यंत कुम्भकार, गिरीश साहू, अमितेश तिवारी, अभिनव शर्मा सहित कई शिक्षाकर्मी नेता मौजूद रहे.

साथ ही अन्य शिक्षाकर्मियों में बी.प्रकाश, धनेश नेताम, विष्णु शंकर साहू, कौशल साहू, रितेश जोशी, विनोद देवांगन, प्रीतम चंद्राकर, भारती राव, टेकराम चंद्राकर, एस कुशवाहा, निमिषा कुशवाहा, वर्षा तेलंग, संगीता बैस, विनोद सूर्यवंशी, पन्ना लाल साहू, सुनील स्वर्णकार, काशी नाथ सिंह, दीपक गुप्ता, सुनील बंछोर, मनोज जोशी, ओम प्रकाश टिकरिहा, सुनील शर्मा, संजय मानिकपुरी, रविकांत सोनवानी, ईश्वरी ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मीगण शामिल हुए.