कुशीनगर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस वैसे अक्सर चर्चाओं में रहती है. यूपी पुलिस अच्छे कार्यों को लेकर जानी जाए इसको लेकर खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस पर अपनी नजर रखते हैं. आम जनता को न्याय मिले और जनता का सम्मान हो इसको लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के इस फरमान का कुशीनगर पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ा रहा है.
बता दे कि कुशीनगर पुलिस पर प्रताड़ना करने का बेहद गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की प्रताड़ना से परेशान एक युवक थाने में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी हालात बहुत खराब हो गई. जिसे पुलिस ने आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. जहां उसका ईलाज चल रहा है. बता दें कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुकुल भुजौली गांव के रहने वाले ब्रजेश व काजल को एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों एक दिन घर से भाग कर शादी कर लिए पर युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. युवती के परिजनों ने इस मामलें की शिकायत नेबुआ नौरंगिया थाने में कर दी.
पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी. कुछ दिन बाद पुलिस ने युवक और युवती को बरामद भी कर लिया. उसके बाद पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने का काम शुरू कर दिया. पुलिस ने ब्रजेश पर जेल भेजने की धमकी देकर रुपये की डिमांड शुरू कर दी. क्योंकि ब्रजेश व काजल बालिग थे इस लिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई का डर पुलिस का नहीं चल रहा था. काजल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इस मामलें की जांच करने वाले दरोगा मेरे पति से डरा धमका कर और जेल भेजने की धमकी देकर रुपए की डिमांड कर रहे थे. रुपए की डिमांड पूरी नहीं होने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे.
इसे भी पढ़ें – टोल टैक्स मांगने पर भड़का JCB चालक, प्लाजा पर ही चलाया बुलडोजर, तोड़फोड़ का Video वायरल
नेबुआ नौरंगिया पुलिस बीते मंगलवार को ब्रजेश को थाने पर बुलाई पूछताछ के बहाने और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद ब्रजेश ने पुलिस के प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया. ब्रजेश के इस कदम से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में ब्रजेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर अवस्था देख डॉक्टर ने कुशीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां ब्रजेश का इलाज चल रहा है. फिलहाल ब्रजेश जिंदगी और मौत के बीच अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
इस संबंध में कुशीनगर पुलिस भी अपने किए कारनामों को छुपाने के लिए पुलिसिया कहानी बनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि लड़की भागने के आरोपी ने नेबुआ नौरंगिया थाने के गेट के अंदर पहुंच जहर खा लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज चल रहा हैं. लेकिन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई क्यों नही हुई यह यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक