तलवाड़ा। पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण अब अधिकांश तालाब, झील, नदी और बांध खतरे के निशान में पहुंचते नजर आ रहे है। नदियों का स्तर बढ़ रहा है, जिसके साथ लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण पोंग डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए नहरी विभाग ने संभावित बाढ़ के मद्देनज़र पूर्व चेतावनी (अलर्ट) जारी किया है।
नहरी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर ने एक पत्र जारी कर जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यह पत्र BBMB (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के निर्देशों के आधार पर जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पत्र में BBMB ने आशंका जताई है कि पोंग डैम की झील का जलस्तर कभी भी और अधिक बढ़ सकता है। इस समय डैम का जलस्तर 1320.40 फीट तक पहुंच चुका है। डैम एरिया और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में कभी भी डैम से शाह नहर बैराज और आगे ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए आसपास के इलाके में सूचना जारी की गई है।

साथ ही नहरी विभाग ने पोंग डैम के अंतर्गत आने वाले जिला होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट (पंजाब) और हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम (मुकेरियां, दसूहा, जवाली, नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा) तथा संबंधित थाना प्रभारियों को पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यहां भी है खतरा
इसके पहले दीनानगर के अंतर्गत आने वाले मकौड़ा पत्तन के रावी दरिया (नदी) में पानी का भी स्तर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले एक-दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।
इस वजह से नदी के किनारे बसे गांव तूर, चेबे, भरियाल, मंमी चकरंजा, लस्यान आदि के लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इन गांवों के लोगों के आने-जाने के लिए जो प्लाटून पुल (अस्थायी पुल) बनाया गया था, वह पिछले कुछ दिनों से हटाया जा चुका था।
- गोपाल खेमका हत्याकांड: प्रशांत किशोर बोले- लालू के जगंलराज और नीतीश कुमार के राज में कोई अंतर नहीं
- चंद्रमा का अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश, मिल सकता है किस्मत बदलने का संकेत
- उद्योगपति ने किया सुसाइड: लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सामने आई हैरान करने वाली वजह
- थैलेसीमिया से जूझते बच्चों के लिए जीवनदायी पहल, रोटरी क्लब ऑफ रायपुर करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन…
- Shivangi Verma से अफेयर की अफवाहों पर Govind Namdev की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, Sudha Namdeo ने कहा- पति पर शक करना …